
Xiaomi भारत में एक नया बजट स्मार्टफ़ोन लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी ने Redmi 9A का टीज़र जारी कर दिया है और इसे भारत में 2 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा.

ग़ौरतलब है कि हाल ही में शाओमी एक के बाद एक नए स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं. इनमें Redmi 9 और Redmi 9 Prime भी शामिल हैं. Redmi 9A को कंपनी ने जून में ही मलेशिया में लॉन्च किया था.
भारत में इस स्मार्टफ़ोन को बदलाव के साथ लाया जाएगा या वही फ़ोन होगा ये साफ़ नहीं है. मलेशिया में लॉन्च किए गए Redmi 9A की बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन में सिंगल रियर कैमरा दिया गया है.
Redmi 9A लॉन्च के लिए कंपनी की वेबसाइट पर एक माइक्रो वेबसाइट तैयार कर ली गई है. इस स्मार्टफ़ोन की पहली सेल 4 सितंबर को होगी.
Redmi 9 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन में 6.53 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. इस फ़ोन में वॉटर ड्रॉप स्टाइल नॉच दिया गया है और ऐस्पेक्ट रेश्यो 20:9 का है.
इस स्मार्टफ़ोन के दो वेरिएंट लॉन्च किए जा सकते हैं जिनमें 3GB और 4GB रैम ऑप्शन्स होंगे. इस फ़ोन में 13 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा दिया गया है. सेल्फ़ी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ़्रंट कैमरा दिया गया है.
Redmi 9A में 5,000mAh की बैटरी दी गई है और इसके साथ 10W का फ़ास्ट चार्जिंग ऑप्शन है. इस फ़ोन में कनेक्टिविटी लिए हेडफ़ोन जैकेट के साथ माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिया गया है.
Redmi 9A में MediaTek Helio G25 प्रोसेसर दिया गया है और ये स्मार्टफ़ोन Android 10 बेस्ड कंपनी के कस्टम MIUI 11 पर चलता है.