भारत में जल्द लॉन्च होगा Kawasaki z650rs का 50th एनिवर्सरी एडिशन, जानें इसकी खासियत

Kawasaki के दिवानों के लिए अच्छी खबर हैं। Kawasaki जल्द ही भारत में अपनी नई Z650RS 50th एनिवर्सरी एडिशन मोटरसाइकिल लॉन्च करेगी। कंपनी ने इसकी घोषणा कर दी है। कंपनी ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म शेयर की है। बता दें कि कंपनी Z900RS के एनिवर्सरी एडिशन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सेल करती है लेकिन भारत के लिए इसकी घोषणा अभी बाकी है।

खबरों की माने तो ये नया एडिशन भारत में नंबर्स में उपलब्ध कराया जा सकता है। यह कंपनी की दिग्गज Z1 मोटरसाइकिल की 50th एनिवर्सरी मनाएगा। स्पेशल ‘फायरक्रैकर रेड’ पेंट स्कीम के साथ नई मोटरसाइकिल कुछ नोटेबल स्टाइल रिवीजन को स्पोर्ट के साथ आ सकती है।

यह ऑप्शन मोटरसाइकिल पर डुअल-टोन, रेड और ब्लैक पेंट पेश करेगा। इसके अलावा, गोल्डन कलर के रिम्स के इस्तेमाल से मोटरसाइकिल का स्टाइल को और भी आकर्षक लगेगा। रिकॉर्ड के लिए, भारतीय बाजार में मौजूद कैंडी एमराल्ड ग्रीन पेंट ऑप्शन में पहले से ही गोल्डन कलर एलॉय के साथ आती हैं।

खबर है कि बाइक के मैकेनिकल फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। मोटरसाइकिल में समान बीएस 6-कम्प्लायंट 649cc, पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन की सुविधा जारी रहेगी, जो 8,000rpm पर 67.3bhp की मैक्सिमम पावर का उत्पादन करने के लिए जाना जाता है, जो 6,700rpm पर 64Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है।

LIVE TV