भारत में इस दिन लांच होगी BMW X5, देखें इसके सारे फीचर्स

नई दिल्ली। BMW भारतीय बाजार में 2019 BMW X5 से अपनी पहले लॉन्च की शुरुआत करने जा रही है। जिसे 16 मई को लॉन्च किया जाएगा। बता दें, नई जनरेशन BMW X5 को उसी CLAR प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा जिस पर BMW की 5 सीरीज, 7 सीरीज और X3 बनाई जा रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक नए मॉडल में BMW की लेटेस्ट LED हेडलाइट्स भी दी जाएगी जो कि नए Blue X-Shaped बीम के साथ आती है। इसके अलावा कार के साइड के डिजाइन में ज्यादा बदलाव नहीं किया जाएगा। हालांकि, नई X5 का डायमेंशन पहले से बड़ा होगा। इसके साथ ही इसमें नई LED टेल लैंप्स के साथ थ्री-डायमेंशनल लेआउट दिया जाएगा।

वहीं केबिन की बात करें तो नई BMW X5 में 12.3 इंच ऑल-न्यू डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ कंट्रोल डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके अलावा कार में फोर-जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम और पैनोरामिक ग्लास रूफ दिया जाएगा जो कि मौजूदा वर्जन से 30 फीसद ज्यादा बड़ा है।

बताया जा रहा है कि नए मॉडल में कंपनी पेट्रोल वेरिएंट भी दे सकती है। डीजल इंजन समान 3.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड, 6-सिलेंडर यूनिट ही रहेगा, जो 335 bhp की पावर और 450Nm का टॉर्क जनरेट करता है। पेट्रोल में भी 540i वेरिएंट के साथ 3.0 लीटर, टर्बोचार्ज्ड, 6-सिलेंडर यूनिट दी जा सकती है।

‘कार्तिक आर्यन’ ने शादी के एक खास प्रस्ताव का जिक्र करते हुए कहा, शादी के लिए मम्मी को आते हैं फोन…

दोनों ही इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस होंगे और इसमें xDrive इंटेलिजेंट ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम स्टैंडर्ड दिया जा सकता है।

LIVE TV