भारत में आज लांच होगा Huawei Y9, कीमत और खूबियों में है सबका बाप…
आज यानि 10 जनवरी को भारत में लांच हो रहा है। हुवावे Y9 2019 की लांचिंग नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में सुबह 11 बजे के करीब होगी। इससे पहले इस फोन के लांचिंग की खबर 7 जनवरी को थी।
बता दें कि Huawei Y9 (2019) पिछले साल लांच हुए Huawei Y9 (2018) का ही अपग्रेडेड वर्जन है। Huawei Y9 (2019) की खासियतों की बात करें तो इसमें 6.5 इंच की डिस्प्ले, डुअल रियर कैमरा और 4000mAh की बैटरी मिलेगी। फोन की बिक्री अमेजॉन इंडिया से होगी।
Huawei Y9 की कीमत और स्पेसिफिकेशन
Huawei Y9 (2019) में डुअल सिम सपोर्ट, एंड्रॉयड ओरियो 8.1 आधारित EMUI 8.2 ऑपरेटिंग सिस्टम और 6.5 इंच की फुल व्यू डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है।
फोन में हाईसीलिकन किरिन 710 प्रोसेसर, 3 जीबी व 4 जीबी रैम और 64 जीबी की स्टोरेज मिलेगी।
Huawei Y9 (2019) का कैमरा
कैमरे की बात करें तो इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें एक कैमरा 13 मेगापिक्सल का f/1.8 अपर्चर वाला और दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.4 है।
अब आठवीं क्लास तक अनिवार्य हुई हिंदी, नई शिक्षा नीति में किया गया बदलाव…
वहीं फ्रंट में भी डुअल कैमरा सेटअप है जिसमें एक कैमरा 16 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.0 है और दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है।
रियर व फ्रंट दोनों कैमरे के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सपोर्ट मिलेगा।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक, 4000mAh की बैटरी, ब्लूटूथ, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी, वाई-फाई और 3.5एमएम का हेडफोन जैक मिलेगा। फोन के कीमत की जानकारी लांचिंग इवेंट में मिलेगी।