भारत-नेपाल बॉर्डर से ने चार चीनी व एक तिब्बती संदिग्ध नागरिकों को किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी !

रिपोर्ट – अनुज कुमार शर्मा

उत्तराखंड : चम्पावत के बनबसा भारत-नेपाल बॉर्डर पर दिल्ली से काठमांडू को जा रही बस में चेकिंग के दौरान चार चीनी एवं एक तिब्बती प्रतीत हो रहे संदिग्ध व्यक्तियों को इमिग्रेशन अधिकारियों ने जाँच के दौरान पकड़ा | बिना पासपोर्ट व उचित कागजातों के भारत से नेपाल जाने के प्रयास में थे संदिग्ध |

भारत से नेपाल जाने का प्रयास कर रहे इन पांचो संदिग्धों के द्वारा पहचान के सम्बन्ध में भारतीय वोटर कार्ड दिखाये जाने पर वोटर आई.डी. कार्ड के फर्जी होने का सन्देह होने तथा चारों व्यक्तियों के संदिग्ध विदेशी नागरिक होने की संभावना के चलते इन चारों चीनी व्यक्तियों एवं इनके साथ आये एक तिब्बती व्यक्ति, जो अपने को धर्मशाला निवासी तिब्बती बता रहा था, को इमीग्रेशन कार्यालय लाकर उनकी नागरिकता एवं वोटर कार्ड में अंकित पते के सम्बन्ध में पूछताछ की गई |

इनके पास से बरामद वोटर कार्ड में क्रमशः बजीराबाद विलेज दिल्ली, यूनिवर्सिटी फ्लैट्स दिल्ली तथा मजनू का टीला आदि पते का अंकित होना पाया गया |

पूछताछ में चारों व्यक्तियों द्वारा पते एवं नागरिकता के सम्बन्ध में कोई पुष्टि नहीं की गई | जबकि इन्हें तिब्बती एवं नेपाली भाषा जानने वाले व्यक्तियों के माध्यम से जानकारी प्राप्त किए जाने का प्रयास किया गया |

 

चूल्हे से बीड़ी जलाने पर बेटे ने की पिता की हत्या ! देखें पूरा मामला…

मोबाइल ट्रांसलेटर के माध्यम से इंग्लिश, हिन्दी तथा चीनी भाषा में बातचीत की गई तो भी इनके द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया | जिसके बाद सन्देह के आधार पर अधिकारियो द्वारा पूछताछ हेतु इन्हें रोक लिया गया |

इमिग्रेशन अधिकारियों द्वारा घटना की जानकारी थाना बनबसा पुलिस, आई.बी., स्पेशल ब्रांच आदि एजेंसियों को दी गई परन्तु भाषा की समस्या होने के कारण विस्तृत पूछताछ किया जाना सम्भव नहीं हो पाया |

वर्तमान में उक्त पांचो व्यक्तियों को सन्देह के आधार पर संयुक्त पूछताछ हेतु इमीग्रेशन कार्यालय में रोक कर रखा गया है | जहाँ सुरक्षा के सम्बन्ध में थाना बनबसा पुलिस तथा सुरक्षा गार्ड द्वारा निगरानी रखी जा रही है |

 

LIVE TV