भारत-चीन LAC विवाद पर बोले आर्मी चीफ, ‘एक भी इंच पीछे नहीं हटा भारत’

भारत-चीन के बीच चल रहे एलएसी विवाद पर भारतीय आर्मी चीफ जनरल एम.एम. नरवणे ने बयान दिया है। एलएसी से लगते संघर्ष वाली जगहों पर सेनाओं की वापसी के दावे को नकारते हुए उन्होंने बताया कि कि हमने एक भी इंच ने गंवाई है। आर्मी चीफ समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि, “हमने कहीं भी अपने क्षेत्र को नहीं गंवाया है। हम वहीं पर हैं जहां पर ये सब चीजें शुरू होने से पहले थे। जमीन की एक भी इंच नहीं गंवाई है।”

जनरल नरवणे ने बताया आगे बताते हुए कहा कि, “नौवें दौर की कॉर्प्स कमांडर स्तर की वार्ता के बाद संघर्ष वाले इलाकों से सैनिकों की चरणबद्ध तरीके से वापसी पर हमारी सहमति बनी। 10 फरवरी के बाद सैनिकों का वापसी शुरू हुई पैंगोंग झील के उत्तरी और दक्षिण किनारे और कैलाश रेंज पर यह योजना के मुताबिक शुरू हुआ। जवान अपने नजदीकी स्थाई ठिकाने पर चले गए।”

कश्मीर मुद्दे पर बात करते हुए आर्मी चीफ ने कहा कि, “कश्मीर में हाल ही में कुछ आतंकी घटनाएं हुई है। अभी भी घाटी में युवा आतंकी संगठनों में शामिल हो रहे हैं। हालांकि आतंकी घटनाओं में काफी सुधार हुआ है। हमारा प्रयास युवाओं को गलत रास्ते में जाने से रोकना है।”

LIVE TV