भारत-चीन: 9वें दौर के कोर कमांडर्स की बैठक आज, सीमा पर तनाव कम करने को लेकर होगा जोर

भारत-चीन के बीच पूर्वी लद्दाख की सीमाओं को लेकर तनाव अभी भी जारी है। दोनों देश के साथ ही दोनों सेनाओं में भी तनाव साफ देखा जा सकता है। वहीं विवाद को खत्म करने के लिए दोनों दोशों के बीच कई बार सैन्य कमांडर स्तर की बैठक की जा चुकी है ताकि बात से ही मामले को सुलझाया जा सके। लेकिन इसका दोनों देशों में से किसी पर भी असर नहीं हुआ। इसी बीच आज यानी रविवार को एक बार फिर सैन्य कमांडर स्तर की बैठक होने जा रही है। बता दें कि इस बार की बैठक चीन की तरफ से खुद बुलाई गई है।

बैठक इस लिए अहम मानी जा रही है क्योंकि दोनों देशों को बीच यह ढाई महीने बाद होने वाली वार्ता होगी। वहीं इस 9वें दौर की बैठक के लिए पहले से ही रूपरेखा तैयार की जा चुकी है। सूत्रों के अनुसार भारतीय सेना की तरफ से लेह स्थित 14वीं कोर (फायर एंड फ्यूरी कोर) के कमांडर, लेफ्टिनेंट जनरल पीजीके मेनन नेतृत्व करेंगे।

वहीं दूसरी ओर चीन की तरफ से पीएलए-सेना के दक्षिणी झिंगज्यांग डिस्ट्रिक के कमांडर नेतृत्व करने वाले हैं। चीन के मोल्डो बीपीएम-हट में होने वाली इस बैठक में दोनों देशों के बीच तनाव कम करने को लेकर जोर दिया जाएगा। यदि बात करें मीचिंग के एजेंडे की तो चीन के मोल्डो बीपीएम-हट मुद्दा होगा। एजेंडे साफ है कि सीमाओं से दोनों देशों के सैनिक पूछे हटने के साथ ही सैनिकों की तैनाती संख्या में भी कमी की जाए।

LIVE TV