भारत को मात देने के लिए चीन ने लिया तिरंगे का सहारा, हरकत जान खौल जाएगा खून

भारत को नीचा दिखाने की कोशिशअल्मोड़ा। चीन हमेशा से ही भारत को नीचा दिखाने की कोशिश में लगा रहता है और डोकलाम विवाद के कारण बढ़े तनाव के बाद से चीन की ऐसी हरकते और भी ज्यादा तेज हो गई हैं। हाल ही में एक चीनी कंपनी ने ऐसी हरकत की है जिसको जानने के बाद हर भारतीय आग बबूला हो जाएगा। इस चीनी कंपनी ने भारत में अपने जूते बेचने के लिए तिरंगे का इस्तेमाल किया है।

मामला कुछ यूं है कि उत्तरखंड के अल्मोड़ा जिले में स्थानीय दुकानदारों ने ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए चीन से जूते मंगाए थे लेकिन जब उन्होंने इसकी पैकिंग खोली तो उनके होश उड़ गए। दरअसल चीनी कंपनी ने बेशरमी की सारी हदें पार करते हुए जूते पैक करने के लिए तिरंगे की पैकिंग का इस्तेमाल किया था।

बिना हथियार के राम रहीम के गुंडों पर भारी पड़ा ‘पहलवान’ इंस्पेक्टर

इस मामले के संज्ञान में आने के बाद अल्मोड़ा की एसएसपी ने बताया है कि जिस बॉक्स में जूते भेजे गए थे, उसके ऊपरी हिस्से में तिरंगा बना है और उसके निचले हिस्से में मंदारिन भाषा में कुछ लिखा है। हालाकि अल्मोड़ा पुलिस इस मामले की जांच करने में जुटी हुई है।

तिरंगे के अपमान को लेकर मामला गर्माता जा रहा है जिसके बाद स्थानीय दुकानदार बिशन बोरा की शिकायत पर रुद्रपुर के सप्लायर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है।

नीतीश संग मोदी ने किया बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे, दिए 500 करोड़

वहीं दूसरी ओर चीनी कंपनी द्धारा तिरंगे के अपमान की हकीकत सामने लाने के लिए भाजपा भी मैदान में कूद गई है। इस मामले को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष ने भी पुलिस में शिकायत की है। उनका कहना है कि सबसे पहले पुलिस इन जूतों के स्टॉक को अपने कब्जे में ले और इस मामले की पूरी तहकीकात करे।

LIVE TV