
रिपोर्ट – राज सैनी
जौनपुर : जनपद में भारत-पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2019 के महामुकाबले में भारत की जीत के लिए जौनपुर में क्रिकेट प्रेमियों ने हवन-पूजन-यज्ञ करके भारत टीम की जीत के लिए कामना की है |
जिले के शाहगंज स्थित रामजानकी संगद जी के मंदिर में सुबह से ही क्रिकेट प्रेमियों ने भगवान की पूजा अर्चना करने के बाद हवन पूजन कर विराट कोहली की टीम को भारी रनों से भारत को जीतने की कामना की है |
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गिरफ्तार किया शातिर लूटेरा, तमंचा-कारतूस बरामद हुआ !
भारत व पाकिस्तान के महामुकाबले को लेकर भारतीय क्रिकेट प्रेमियों में गजब का उत्साह है | हर कोई अपने अंदाज में भारत की जीत को लेकर गीत प्रस्तुत कर रहा है |