मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गिरफ्तार किया शातिर लूटेरा, तमंचा-कारतूस बरामद हुआ !  

रिपोर्ट – लोकेश त्रिपाठी

अमेठी : जनपद पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब मुखबिर की सूचना पर कल रात्रि लगभग 8:15 बजे एक शातिर लुटेरे को लूट के माल तथा एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस के सहित विशेश्वरगंज के सोईया मार्ग पर सोईया ग्राम से गिरफ्तार कर लिया गया |

दरअसल, आपको बता दें कि संग्रामपुर थाना अंतर्गत खानपुर बुजुर्ग निवासी शिव जी सोनी पुत्र जगदीश सोनी से दिनांक 7 जून 2019 को रात्रि लगभग 10:00 बजे दुकान से वापस आते समय ग्रामसभा धोए के पास कुछ अज्ञात लुटेरों द्वारा नगदी तथा सोने चांदी के जेवरात लूट लिया गया था |

जिस पर शिव जी सोनी के तहरीर पर संग्रामपुर थाने में तत्काल प्रभाव से मुकदमा संख्या 134/19 धारा 392 का अभियोग पंजीकृत कर दिया गया तथा पुलिस ने लूट करने वालों के संबंध में पूछताछ तथा जानकारी लेना शुरू कर दिया |

 

खुले में लगे हुए ट्रांसफार्मर बने लोगों के लिए सरदर्द, बच्चों के लिए बन रहे खतरा !

 

जिसमें बाद में एसओजी टीम को भी लगाया गया | सभी के द्वारा लगातार वर्कआउट किया जा रहा था | इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अमेठी राजेश कुमार के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी दयाराम सरोज के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी अमेठी पीयूष कांत राय के कुशल नेतृत्व में संग्रामपुर थाना प्रभारी विश्वनाथ यादव अपने हमराहियों तथा सर्विलांस प्रभारी विनोद यादव के साथ में स्थान पर पहुंचे |

मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर दिनांक 15 जून 2019 की रात्रि लगभग 8:15 बजे विशेश्वरगंज सोईया मार्ग पर ग्राम सोईया में पहुंचकर अभियुक्त विशाल कुमार पुत्र रमेश सरोज निवासी ग्राम पासिन का पुरवा मजरे माधवपुर थाना गौरीगंज को लूट के माल 2 जोड़ी पायल 2 लेडीज अंगूठी 1 लेडीज अंगूठी पीली धातु दो नाक की कील पीली धातु तथा एक अदद तमंचा 315 बोर और दो अदद जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार कर लिया गया |

पूछताछ करने में अभियुक्त ने बताया किए पूरा माल दिनांक 7 जून को शिव जी सोनी से हुई लूट का है इस संबंध में संग्रामपुर पुलिस द्वारा सुसंगत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया गया।

 

LIVE TV