भारत के पाक के बाप वाले ऐड PCB नाराज़, ICC के पास दर्ज कराई शिकायत ! BCCI ने कहा ये …  

PCB (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) ने ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स के एक TVC (टेलीविजन एडवर्टाइजमेंट) को लेकर ICC के पास शिकायत दर्ज कराई है.

PCB ने इस एड को आपत्तिजनक बताया है. दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच 16 जून को मैच से पहले स्टार स्पोर्ट्स ने एक एड बनाया था जिसमें भारतीय फैन खुद को पाकिस्तान का बाप बता रहा होता है.

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक आईसीसी अधिकारियों ने इस बारे में ब्रॉडकास्टर से बातचीत की है और उन्हें PCB की आपत्ति की जानकारी दी है. जिसको लेकर PCB, ICC तक पहुंची है.

 

आतंकवादी संगठन अल-शबाब ने किए सोमालिया की राजधानी में दो बम धमाके, 11 की मौत, 25 घायल !

 

बीसीसीआई के टॉप अधिकारियों को भी इस मामले का पता है लेकिन वे इससे दूर ही हैं क्योंकि यह उनसे जुड़ा मामला नहीं है. बीसीसीआई के एक सीनियर ऑफिसर ने पीटीआई को बताया-

PCB के एहसान मनि ने ICC के पास ऑब्जेक्शन रेज़ किया है. मैं यकीनी तौर पर यह नहीं बता सकता कि मनि ने चिट्ठी लिखी है या टेलीफोन पर शिकायत दर्ज कराई, लेकिन हमें पता चला है कि इशू रेज़ किया गया है.

वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के अब तक 6 मैच हुए हैं और इन सभी मैच में भारतीय टीम ने बाजी मारी है. अब देखना है कि 16 जून वाले मैच में कौन सी टीम जीतती है.

 

LIVE TV