भारत की उड़ानों पर कई देशों ने लगाई पाबंदी, डबल म्यूटेंट वैरिएंट के मिलने पर बड़ा फैसला

अब भारत के हालात कोरोना वायरय के कारण बद से बत्तर होते जा रहे हैं। कोरोना महामारी की दूसरी लहर भारत के लिए काल साबित होती जा रही है। देश में कोरोना के आंकड़े लगातार नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। ऐसे में अन्य देशों ने बड़ा फैसला लेते हुए भारत से आने-जाने वाली सभी उड़ानों पर फिलहाल के लिए पूर्ण रूप से रोक लगा दी है। जो भारत के लिए किसी बड़ी चेतावनी से कम नहीं। बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, यूएई, हांगकांग, न्यूजीलैंड और कनाडा जैसे देशों ने अपने नागरिकों को भारत में यात्रा ना करने की सलाह दी है।

इसी कड़ी में हांगकांग, कनाडा, ओमान, संयुक्त अरब अमीरात, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, अमेरिका जैसे देशों ने भारत से हवाई यात्रा पर रोक लगा दी है। अब यात्री इन तमाम देशों से न तो आ सकते हैं और न ही वहां की सरकारें यहां के यात्रियों को उड़ान भरने की इजाजत देते हैं। गौरतलब है कि बीते कुछ महीनों में ही भारत में कोरोना के आंकड़े बढ़ें हैं इस से पहले यहां सब कुछ समान्य हो चुका था। यदि बात करें जानकारों की तो उनका मानना है कि लोगों के मास्क न लगाने की आदात के कारण ही भारत आज कोरोनी की दूसरी लहर से जूझने पर मजबूर हो चुका है। हालांकि राज्य स्तर पर भारत को कोरोना मुक्त बनाने का प्रयास जारी है।

LIVE TV