भारत कल ऑस्ट्रेलिया का सफाया करने उतरेगा , कब-कहां और कैसे देखें आखिरी मैच LIVE

वन-डे सीरीज जीतने वाली मेजबान टीम अपने आत्मसम्मान के लिए हर हाल में तीसरा टी-20 जीतना चाहेगी। 3 मैच की टी-20 सीरीज में पहले ही 2-0 की बढ़त बना चुकी भारतीय टीम का अगला लक्ष्य अब ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से क्लीन स्वीप करके रौंदना होगा। बता दें कि भारत ने 2018 के दौरे में भी कंगारुओं को 3-0 से धोया था।

वन-डे सीरीज में भले ही सिडनी भारतीय टीम के लिए भाग्यशाली साबित नहीं हुआ हो लेकिन टी-20 में उसे सफलता यही मिली। दूसरे के बाद तीसरा और अंतिम मुकाबला भी यही खेला जाना है। ऑस्ट्रेलिया समय के अनुसार तीसरा टी-20 शाम 7 बजकर 10 मिनट पर शुरू होगा जिसका भारतीय समयानुसार 1 बजकर 40 मिनट में प्रसारण होगा।

पिछले पांच टी-20 मुकाबले की बात करे तो भारत मजबूत नजर आता है। ऑस्ट्रेलिया ने 2 तो भारत ने 3 मैच जीता है। भारतीय उपमहाद्वीप में मैच का लाइव टेलीकास्ट सोनी सिक्स, सोनी टेन-1 एवं सोनी टेन-3 पर होगा।

मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सोनी LIV पर होगी। एयरटेल पोस्टपेड एवं जियो सब्सक्राइबर्स भी इसका लुत्फ उठा सकते हैं।
दोनों टीमें की संभावित खिलाड़ी इस प्रकार हैं
ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, नाथन लियोन, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, कैमरोन ग्रीन, जोश हेजलवुड, मोजेस हेनरिक्स, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, डेनियल सैम्स, केन रिचर्डसन, स्टीवन स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डार्सी शॉर्ट, एडम जंपा।

भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, टी नटराजन।

LIVE TV