भारत और म्यांमार के बीच हुए चार समझौते

भारत और म्यांमारनई दिल्ली| भारत दौरे पर आए म्यांमार के राष्ट्रपति हतिन क्याव तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच यहां द्विपक्षीय बैठक के बाद भारत और म्यांमार ने सोमवार को चार समझौतों पर हस्ताक्षर किए। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया, “म्यांमार के साथ संबंध आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति दोनों देशों के बीच हुए चार समझौतों के गवाह बने।”

पहले समझौते के तहत भारत, म्यांमार व थाईलैंड को जोड़ने वाले त्रिपक्षीय राजमार्ग के तामू-कालेवा खंड पर 69 पुलों का निर्माण होगा।

दूसरे समझौते के तहत, त्रिपक्षीय राजमार्ग के कालेवा-यार्गी खंड को उन्नत करना है।

तीसरा समझौता नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में हुआ है, जबकि चौथे समझौते के तहत पारंपरिक चिकित्सा के क्षेत्र में सहयोग करना है।

इस साल मार्च में आंग सान सू की की लीग फॉर डेमोक्रेसी (एनएलडी) की सरकार के सत्ता में आने के बाद म्यांमार के राष्ट्रपति का यह पहला भारत दौरा है।

राष्ट्रपति क्याव चार दिवसीय भारत दौरे पर हैं। शनिवार को वह बिहार के बोधगया में थे। रविवार को वह ताजमहल देखने आगरा गए।

इससे पहले दिन में राष्ट्रपति क्याव का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया।

LIVE TV