चीन ने भारत में अपने नागरिकों के लिए जारी किया एलर्ट, सुरक्षा पर रखें पैनी नजर

भारत और चीन के बीच बढ़ानई दिल्ली। सिक्किम के डोकलाम क्षेत्र में भारत और चीन के बीच बढ़ा तनाव में चीन की एक हरकत ने आग में घी डालने का काम किया है। दरअसल चीन शुरुआत से ही इस मुद्दे को लेकर अड़ियल रुख अख्तियार किए हुए है और वो भारत से ही पीछे हटने की रट लगाए हुए है। ऐसे में चीन ने और कड़े तेवर दिखाते हुए भारत में रह रहे अपने नागरिकों के लिए एक नोटिस जारी कर दिया है।

चीन ने इस नोटिस के जरिए कहा है कि भारत में रह रहे चीनी नागरिक अपनी सुरक्षा और स्थानीय सुरक्षा की स्थिति पर बारीकी से नजर बनाए रखें। नई दिल्ली स्थित चीनी दूतावास ने ये नोटिस 7 जुलाई को जारी किया है। गौरतलब है कि एक तरफ तो चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग ने हैम्बर्ग में जी20 सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी से मुलाकात करते हुए भारत की तारीफ भी की। वहीं दूसरी ओर चीनी दूतावास ऐसे नोटिस जारी कर दोनों देशों के बीच जारी तनाव में और आग भड़का रहा है।

अमेरिका ने दिखाए तेवर, कोरिया प्रायद्वीप में बढ़ी तनातनी के बीच उड़ाए बमवर्षक विमान

चीनी दूतावास द्वारा ये नोटिस भारत में मौजूद उसकी कंपनी के कार्यालयों और दूसरे शहरों में कार्यरत उनके नागरिकों के लिए जारी किया गया है। बता दें कि चीन की इस हरकत के बाद से भारत आने वाले चीनी पर्यटकों की संख्या में भी कमी आएगी।

बड़ी खबर : 2019 लोकसभा चुनाव से पहले ही भाजपा हो जाएगी खत्म, इस वजह से होगा मोदी का पतन

पुराने आकड़ों पर नजर डालें तो भारतीय दूतावास के अनुसार साल 2003 में जहां 21,152 चीनी यात्री भारत घूमने आए थे वहीं दस सालों बाद मतलब साल 2013 में ये आंकड़ा बढ़कर 2 लाख तक पहुंच गया था।

LIVE TV