भारत आने से पहले बदले राष्ट्रपति ट्रंप के तेवर, प्रधानमंत्री मोदी को लेकर कही ये बात

एक तरफ जहाँ भारत में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दौरे को लेकर सभी उत्साहित हैं, वहीँ दूसरी ओर ट्रंप के बयान को सुनकर सभी भारतीयों में उदासी छा सकती है. भारत आने से पहले ही ट्रंप का ऐसा बयान अब क्या फर्क डालता है ये तो समय ही बताएगा. लेकिन भारत में उनके दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी भारत यात्रा को लेकर काफी उत्साहित दिख रहे हैं. लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत के लिए एक और महत्वपूर्ण बात कही है. उन्होंने कहा कि भारत की इस यात्रा के दौरान वह किसी भी तरह की ट्रेड डील नहीं करेंगे.

ट्रंप और मोदी

उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वह इस यात्रा के दौरान भारत के साथ ट्रेड डील की जा सकती है लेकिन उन्होंने कहा कि वो इस समय किसी भी तरह की डील बाद के लिए बचा कर रखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि शायद इलेक्शन से ठीक पहले. हालांकि उन्होंने ये कहा कि भारत के साथ एक बड़ी डील जरूर की जाएगी.

मोदी पसंद लेकिन भारत नहीं-

डोनाल्ड ट्रंप ने वाशिंगटन में मीडिया से बात करते हुए कहा कि वो अपने दोस्त पीएम मोदी से बहुत ही प्यार करते हैं. उन्होंने आगे जानकारी दी कि एयरपोर्ट और स्टेडियम के बीच करीब 7 मिलियन या 70 लाख लोग उनका स्वागत करेंगे. राष्ट्रपति ट्रंप ने बताया कि वो जिस स्टेडियम का उद्घाटन करने जा रहे हैं वो दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम होगा. उन्होंने आगे कहा कि वो भारत जाने के लिए काफी उत्साहित हैं.

पुलवामा में सुरक्षाबलों के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, तीन आतंकी ढेर

नहीं होगा कोई व्यापारिक समझौता-

अमेरिकी राष्ट्रपति से जब पूछा गया कि क्या वह भारत दौरे से पहले व्यापार पर कोई समझौता करेंगे, तो उन्होंने कहा कि भारत के साथ बड़ा व्यापार समझौता तो होगा, हम यह जरूर करेंगे। लेकिन पता नहीं चुनाव से पहले यह हो पाएगा या नहीं। हमारे साथ भारत ने बहुत अच्छा व्यवहार नहीं किया है।

LIVE TV