आईटी पर 1.2 अरब डॉलर खर्च करेंगी भारतीय स्वास्थ्य सेवा कंपनियां

भारतीय स्वास्थ्य सेवानई दिल्ली| भारतीय स्वास्थ्य सेवा कंपनियां इस साल सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) पर 1.2 अरब डॉलर खर्च कर सकती हैं, जो 2015 के मुकाबले 3.4 फीसदी अधिक होगा। यह बात सोमवार को जारी एक रिपोर्ट में कही गई।

भारतीय स्वास्थ्य सेवा कंपनियां करेंगी खर्च

वैश्विक बाजार सर्वेक्षण कंपनी गार्टनर के मुख्य सर्वेक्षण विश्लेषक मौतूसी सॉ ने कहा, “स्वास्थ्य सेवा खर्च इस दौरान 5.2 फीसदी बढ़कर 33.9 करोड़ डॉलर रहने का अनुमान है।”

स्वास्थ्य सेवा कंपनियों के खर्च की विभिन्न श्रेणियों में आईटी सेवा पर सर्वाधिक खर्च होने का अनुमान है, जिसमें परामर्श, सॉफ्टवेयर सपोर्ट, कार्यान्वयन, हार्डवेयर, आईटी आउटसोर्सिग (आईटीओ) और बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिग (बीपीओ) शामिल हैं।

सॉ ने कहा, “बीपीओ क्षेत्र में इस दौरान सर्वाधिक 15.4 फीसदी विकास होगा। आईटीओ में 7.5 फीसदी विकास होगा।” सॉफ्टवेयर के बाजार में छह फीसदी और अवसंरचना में 4.5 फीसदी विस्तार होगा।

LIVE TV