भारतीय स्कूटरों  की पहचान एक्टिवा लाया है आपके लिए 6-जी का  नया तोहफा

नई दिल्ली-लगभग दो दशकों से एक्टिवा भारतीय स्कूटरों के क्षेत्र में खेल को बदलता आ रहा है। एक्टिवा 6जी में मौजूद आधुनिक तकनीकी इनोवेशन ने एक बार फिर से स्कूटर की दुनिया को बदल दिया है।नए BS-6इंजन के साथ एक्टिवा 6जी और होंडा ने खेल को बदलने वाला 6 हासिल किया है।

activa 6g

जापान की वाहन निर्माता कंपनी होंड़ा ने अपनी Activa 125 और Activa 6G  और Honda Dio को बीएस6 कंम्पलाइंट कर लॉन्च कर दिया है।  Honda Dio BS6 के बेस वेरिएंट 59,990 रुपये रखी गई है।जो Dio BS4 की तुलना में 5,749 रुपये अधिक है। खबर है कि कंपनी Activa 6G और 125 के साथ नई होंडा डियो को भी रिकॉल कर रहा है। होंड़ा का कहना है कि नई डियो को रिकॉल करने के पीछे तेल का रिसाव या रियर कुशन में खामी को सकती है। बता दे, यह समस्या वही मॉडल को प्रभावित है जिन्हें 14 से 25 फरवरी 2020 के बीच बनाया गया है। देशभर के होंडा डीलर ने इस अवधि के बीच डियो का इस्तेमाल कर रहे ग्राहकों से एसएमएस,कॉल और ईमेल के माध्यम से ग्राहकों से संपर्क करना शुरू कर दिया है।

कांग्रेस विधायकों को जयपुर से लाया गया भोपाल, शाम को होगी विधायक दल की बैठक

हालांकि अगर आप भी होंडा डियो के मालिक हैं तो कंपनी की वेबसाइट (www.honda2wheelersindia.com) पर जाकर अपने वाहन की विशिष्ट वाहन पहचान संख्या (VIN) जमा करके जांच कर सकते हैं। कि आपका स्कूटर इस अभियान के अंतर्गत आता है या नहीं। कंपनी ने कहा कि यदि इन मॉडलों के रियर कुशन में कुछ दिक्कत मिलती है तो वॉरंटी को देखे बगैर उसे मुफ्त में बदला जाएगा।।

LIVE TV