सीमा पर बना युद्ध का माहौल, भारतीय सेना ने पाक में धमाका कर मनाई दिवाली

भारतीय सेना नेजम्मू। जम्मू एवं कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर हीरानगर सेक्टर में शुक्रवार सुबह पाकिस्तान की ओर से एक बार फिर शुरू भारी गोलाबारी में तीन लोग घायल हो गए। लालाई चाक गांव में मोर्टार दागे जाने से तीन स्थानीय लोग घायल हुए हैं जिनमें दो लड़कियां और एक पुरूष है। पाकिस्तान रेंजर्स ने लालाई चाक, पंसार, पहाडपुर और लोंडी गांवों में सुबह छह बजे तक भारी गोलाबारी की। यहां दो दर्जन से अधिक घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। हालांकि सेना और बीएसएफ ने इसका माकूल जवाब दिया है। पाकिस्तान के हिस्से में भारी नुकसान की भी खबर है।

पाकिस्तान की तरफ से लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन करने के बाद सरहद पर युद्ध का माहौल बन गया है। खबरों के मुताबिक, इन स्थानों से लगभग 400 परिवार सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं। आर.एस.पुरा सेक्टर में अब्दुल्लियां गांव की पूरी आबादी सुरक्षित स्थानों पर चली गई है।

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बीएसएफ के डीजी से बात की है। बीएसएफ को मुंहतोड़ जवाब देने का निर्देश दिया गया है। पाकिस्तान की तरफ से आरएस पुरा सेक्टर के अलावा सांबा, कठुआ, अखनूर और राजौरी में भी फायरिंग की गई है। राजौरी के एसएचओ मोहम्मद यूनिस ने कहा कि भारत की तरफ से तैयारी पूरी है। किसी भी तरह के नुकसान से बचने के लिए आम लोगों को घरों में ही रहने के लिए कहा गया है।

LIVE TV