
भारतीय वायुसेना के मिग-21 बाइसन विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। वायुसेना ने बयान जारी करते हुए कहा कि आज सुबह सेंट्रल इंडिया में एक एयरबेस से कॉम्बेट ट्रेनिंग मिशन के लिए रवाना होने के दौरान मिग-21 विमान दुर्घटना का शिकार हो गया है। दुर्घटना में भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन ए गुप्ता शहीद हो गए हैं। वहीं हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए वायुसेना ने जांच का आदेश दे दिया है।

भारतीय वायुसेना की ओर से इस हादसे को लेकर ट्वीट कर दुख प्रकट किया गया है। भारतीय वायुसेना ने कहा कि इस दुखद दुर्घटना में भारतीय वायुसेना ने अपने ग्रुप कैप्टन ए गुप्ता को खो दिया। भारतीय वायुसेना ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए करता है और दुख की इस घड़ी में परिवार के सदस्यों के साथ मजबूती से खड़ा है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दिया है।