भारतीय रेलवे की आज से पटरी पर दौड़ेंगी 80 स्पेशल ट्रेनें, इन नियमों का करना होगा पालन

लखनऊ। देश में कोराना महामारी की रोकथाम के लिए लगाए गए लाॅकडाउन में नियमित ट्रेनों की आवागमन बंद कर दिया था। जिसे आज से 80 स्पेशल ट्रेनें शुरू करने जा रही है। 40 जोड़ी ट्रेनें भारतीय रेल पटरी पर दौड़ेंगी। ये ट्रेनें अभी चल रही 230 ट्रेनों के अलावा होंगी इसके लिए 10 सितंबर से टिकट की बुकिंग भी खोल दी गई हैं। ये सभी ट्रेनें पूरी तरह रिजर्व होंगी और इनमें बिना कन्फर्म टिकट के यात्री सफर नहीं कर सकेंगे। राजधानी लखनऊ के उत्तर रेलवे और उत्तर मध्य रेलवे के दोनों स्टेशनों से एक दर्जन के आसपास ट्रेनों का संचालन होगा। जिनमें कई ट्रेनें लखनऊ से शुरू होंगी और कई ट्रेन है लखनऊ मंडल से होकर गुजरेगी। लेकिन सफर से पहले लोगों को इन नियमों का पालन करना होगा।

रेल यात्रियों को कोविड संक्रमण से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेल यात्रा के लिये गाड़ियों के प्रस्थान के समय से कम से कम 90 मिनट पहले स्टेशन पहुंचना होगा। जिससे थर्मल स्क्रींनिंग एवं अन्य औपचारिकताऐं समय से पूरी की जा सकें। प्रत्येक यात्रियों के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउन लोड करना आवश्यक होगा तथा यात्रा से पूर्व एप को सक्रिय करना सुनिश्चित करना होगा। रेल यात्रियों को यात्रा के लिये एवं यात्रा के दौरान फेस मास्क लगाना अनिवार्य होगा। यात्री यथा संभव न्यूनतम सामान के साथ यात्रा करें।

रेल मंत्रालय के मुताबिक ट्रेन ऑक्यूपेंसी और लोगों के मूवमेंट के आधार पर एक नया ट्रेंड सामने आया है। इसमें ये देखा गया है कि अब प्रवासी मज़दूर तेज़ी से बड़े शहरों की ओर वापसी कर रहे हैं। यानी जिन-जिन शहरों से प्रवासी मज़दूर करोना संकट के कारण काम छोड़कर अपने गांव-कस्बे को लौट गए थे। अब वो वापस काम के लिए शहर लौट रहें हैं। इसको एक बड़ा आधार बनाकर रेलवे ने 80 स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। ताकि प्रवासी मज़दूरों को काम के लिए वापस शहर पहुंचने में दिक्कत ना आए।

LIVE TV