
भारत के दिग्गज महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिद्धू ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर लोगों को हैरान कर दिया। पीवी सिंधु ने अपने टि्वटर हैंडल अकाउंट पर लिखा -‘I RETIRE’। ऐसे में कयास लगाए जाने लगे कि उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय से सन्यास तो नहीं लिया ।

उन्होंने लिखा था, “मैं काफ़ी वक़्त से अपनी भावना व्यक्त करने की सोच रही हूं। मैं मानती हूं कि मैं इन भावनाओं के साथ संघर्ष करती रही। लेकिन ये ग़लत है। इसलिए मैं आज आप सभी को लिख रही हूं कि बहुत हो चुका। मैं समझ सकती हूं कि आप हैरत में होंगे या कंफ्यूज़ होंगे लेकिन मेरी इस पोस्ट के आख़िर तक आप मेरे नज़रिए को समझ पाएंगे और मुझे उम्मीद है कि आप समर्थन भी करेंगे।”
उन्होंने आगे लिखा, “इस महामारी ने मेरी आंखें खोल दी हैं। महीनों से हम घर में हैं और बाहर निकलने से पहले ख़ुद से पूछना पड़ता है। ख़ुद ये सब झेलते हुए और दूसरी दिल तोड़ देने वाली कहानियां पढ़ कर मैंने ख़ुद के और इस दुनिया के बारे में कई सवाल किए। डेनमार्क ओपन में भारत का प्रतिनिधित्व ना कर पाना आख़िरी दुख था। इसलिए आज मैं ख़ुद को इस बैचेनी से रिटायर करती हूं। नकारात्मक्ता से, डर से, अनिश्चितता से रिटायर करती हूं। मैं इस अनजान चीज़ के ऊपर कंट्रोल ना होने से ख़ुद को रिटायर करती हूं।”

सिंधु ने आगे लिखा, “सबसे महत्वपूर्ण बात, मैं साफ़-सफ़ाई के बुरे स्तर और वायरस को लेकर हमारी उदासीनता से ख़ुद को रिटायर करती हूं।”