शॉर्ट्स टीवी सीईओ ने कहा- भारतीय निर्माताओं संग सहभागिता को उत्सुक

मुंबई। भारत में अपना शॉर्ट्सटीवी चैनल लेकर आए अंतर्राष्ट्रीय लघु फिल्म निर्माता कार्टर पिचर ने कहा है कि वह अधिक से अधिक स्थानीय लघु कथाओं को वैश्विक मंच पर पेश करने के लिए भारतीय प्रोडक्शन हाउसेस के साथ सहभागिता के लिए उत्सुक हैं।

यह पूछे जाने पर कि क्या चैनल किसी भारतीय फिल्मकार के साथ सहभागिता की योजना बना रहा है? पिचर ने आईएएनएस से कहा, “निश्चित रूप से। हमने ‘लार्ज शॉर्ट फिल्म्स’ के साथ साझेदारी की है, ताकि हम अधिक लघु फिल्में बना सकें।

विधानसभा चुनावः हर मतगणना टेबल पर होगी माइक्रो ऑब्जर्वर की नजर

हम स्थानीय प्रोडक्शन हाउसेस के साथ साझेदारी कर रहे हैं और लघु कथाओं, मूल लघु श्रंखला के निर्माण को उत्सुक हैं। आने वाले वर्षो में हम अधिक से ऐसी कहानियों का निर्माण करेंगे।”

रणजी ट्रॉफी : सौराष्ट्र ने कर्नाटक को 87 रन से दी शिकस्त

शॉर्ट्सटीवी लघु फिल्मों के लिए विशेष रूप से समर्पित 24/7 चैनल है। यह दुनिया भर से सामग्री प्रदर्शित करेगा।

LIVE TV