कोच के लिए रवि शास्त्री और विरेंद्र सहवाग के बीच कड़ी टक्कर, आज शाम तक होगा ऐलान

टीम इंडिया के नए कोचनई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच का एलान सोमवार यानी आज शाम तक किया जा सकता है। टीम इंडिया के नए कोच 2019 विश्व कप तक टीम के साथ जुड़े रहेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को टीम के कोच पद के लिए कुल 10 आवेदन आये थे। लेकिन क्रिकेट अडवाइजरी कमिटी (CAC) सिर्फ छे लोगों का ही इंटरव्यू लेगी।

यह भी पढ़े :-शास्त्री होंगे टीम इंडिया के अगले कोच, रास्ता हुआ साफ!

बता दें क्रिकेट अडवाइजरी कमिटी (CAC) में सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण शामिल हैं, जो टीम इंडिया का नया कोच चुनेंगे।

बीसीसीआई को मिले 10 आवेदनों में रवि शास्त्री, वीरेंद्र सहवाग, टॉम मूडी, रिचर्ड पायबस, डोडा गणेश, लालचंद राजपूत, लांस क्लूजनर, राकेश शर्मा, फिल सिमंस और उपेंद्र ब्रह्मचारी के नाम शामिल हैं।

लेकिन CAC केवल छे लोगों का ही इंटरव्यू लेगी। इनमें रवि शास्त्री, वीरेंद्र सहवाग, टॉम मूडी, सिमंस, पायबस और राजपूत के नाम शामिल हैं। इसके अलावा CAC ने क्लूजनर को स्टैंड-बाइ के तौर पर रखा है।

यह भी पढ़े :-अगले विश्व कप में नहीं खेलेंगे धोनी? बचपन के कोच कुछ यूं दिया जवाब

शात्री और सहवाग में होगी टक्कर

सूत्रों के मुताबिक टीम इंडिया के कोच पद के लिए रवि शास्त्री और विरेंद्र सहवाग के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।

शास्त्रीटीम इंडिया के डायरेक्टर रह चुके है। इसके अलावा टीम इंडिया उन्ही के कार्यकाल में 2015 विश्व कप के सेमी फाइनल में पहुंची थी।

वहीँ सहवाग के पास आईपीएल की टीम किंग्स इलेवन पंजाब में कोचिंग करने का अनुभव है।

एक्सपर्ट्स का मानना है कि बल्लेबाजी में मस्तमौला स्वभाव के सहवाग का कोचिंग अंदाज भी मस्तमौला हो सकता है।

गौरतलब है कि इससे पहले टीम इंडिया के मुख्य कोच रहे अनिल कुंबले के साथ बीसीसीआई ने एक साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। लेकिन उन्होंने कप्तान विराट कोहली से अनबन के चलते अपना कार्यकाल खत्म होते ही इस्तीफ़ा दे दिया था। इस वजह से बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के शुरू होने से पहले नए कोच को लेकर आवेदन जारी कर दिए थे।

LIVE TV