भारतीय इलेक्ट्रॉनिक कंपनी TAGG ने लांच किया वायरलेस ब्लूटूथ हेडफोन TAGG PowerBass 700

भारतीय इलेक्ट्रॉनिक कंपनी TAGG ने कुछ दिन पहले ही अपना वायरलेस ब्लूटूथ हेडफोन TAGG PowerBass 700 लॉन्च किया है। इस हेडफोन को खासतौर पर उनके लिए बाजार में उतारा गया है जिन्हें एक शानदार बेस वाले हेडफोन की जरूरत है।

टैग ने TAGG PowerBass 700 में बेस के लिए अलग से एक बटन दिया गया है। TAGG PowerBass 700 हमें रिव्यू के लिए मिला था जिसे हमने 20 दिनों तक इस्तेमाल किया तो आइए रिव्यू में जानते हैं क्या यह ब्लूटूथ हेडफोन आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा?

Powerbass-700-Tagg

TAGG PowerBass 700 की स्पेसिफिकेशन और कीमत
इसमें 500 एमएएच की बैटरी दी गई है जिसे लेकर कंपनी ने 14 घंटे के टॉकटाइम का दावा किया है। इसमें ब्लूटूथ का वर्जन 4.0 है। इसका वजन 200 ग्राम है। कॉलिंग के लिए कंपनी ने इसमें इन-बिल्ट माइक दिया है। अमेजन से इस हेडफोन को 3,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके साथ 12 महीने की वारंटी मिलेगी। इसे आईफोन और एंड्रॉयड दोनों डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है। इसे आप ऑक्स केबल के जरिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

World Cup 2019: कोहली ने इन खिलाड़ियों को दिया जीत का श्रेय, जानिये क्यों

डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी
डिजाइन की बात करें तो TAGG PowerBass 700 आपको निराश नहीं करेगा। डिजाइन शानदार है और खास बात है कि इसे आसानी से फोल्ड किया जा सकता है। ऐसे में यदि आपके पास लैपटॉप का बैग है या कोई छोटा बैग, यह हेडफोन उसमें आसानी से आ जाएगा। हेडफोन में सभी बटन बायीं ओर दिए हैं जिनमें चार्जिंग पोर्ट, ऑक्स केबल जैक, पावर बटन, वॉल्यूम अप और डाउन बटन और बेस बटन शामिल हैं। यह हेडफोन फ्लेक्सिबल भी है।

बैटरी लाइफ और परफॉर्मेंस
सबसे पहले बैटरी की बात करें तो इसकी बैटरी को फुल चार्ज करने में 2 घंटे से ज्यादा का वक्त लगता है, हालांकि बैटरी बैकअप बढ़िया मिलता है। एक बार की फुल चार्जिंग में आपको 10-12 घंटे तक इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी ऑडियो क्वालिटी बेहतरीन है और एक्स्ट्रा बेस के लिए दिया गया बटन भी बखूबी काम करता है।

LIVE TV