सारी कोशिशें बेकार, दयाशंकर बक्सर से गिरफ्तार

लखनऊ| भाजपा से निष्कासित दयाशंकर सिंह बिहार के बक्सर से गिरफ्तार कर लिए गए हैं। बक्‍सर से गिरफ्तार करके पुलिस उन्‍हेंं यूपी के मऊ में लेेकर पहुंच रही है।

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=QG8ey4dpvSM]
यहां से उन्‍हें सीजेएम कोर्ट में पेश किया जा सकता है। गिरफ्तारी पर रोक की अर्जी खारिज होने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि दयाशंकर आत्मसमर्पण कर सकते हैं। इसके बाद से ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करने के लिए घेराबंदी तेज कर दी थी।

लखनऊ पुलिस भी सख्त

इससे पहले लखनऊ की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मंजिल सैनी ने बताया कि दो-तीन दिन में पुलिस अदालत से दयाशंकर के खिलाफ कुर्की का आदेश हासिल कर लेगी। कुर्की के आदेश जारी होने पर दयाशंकर की मुश्किलें बढ़ जाएंगी। ऐसे में समर्पण करने के अलावा उनके पास दूसरा कोई रास्ता नहीं बचेगा।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार को पुलिस टीम सादे कपड़ों में अदालत के आसपास तैनात की गई।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के बाद दयाशंकर के खिलाफ हजरतगंज थाने में एससी-एसटी अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज करायी गई थी, जिसके बाद से ही दयाशंकर सिंह फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

इस मामले में दयाशंकर की पत्नी स्वाति सिंह ने भी मायावती और बसपा नेता नसीमुददीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी।

LIVE TV