भाजपा सांसद रवि किशन ने निभाया भरत का किरदार,सीएम योगी को लेकर कही ये बात

राम की नगरी आयोध्या में इन दिनो इतिहासिक रामलीला का हो रही है जिसका सीधा लाइव प्रसारण दुरदर्शन पर किया जा रहा है। मंगलवार को इस रामलीला में शामिल होने के लिए गोरखपूर के सांसद व फिल्म अभिनेता रवि किशन अयोध्या पहुंचे ।

मिली जानकारी के हिसाब से रवि किशन इस रामलीला में भरत का किरादार निभा रहे है। जो कि इन दिन खुब पंसद किया जा रहा है। मंगलवार को हुई राम लील में रविकिशन ने मंच परअपने भ्राता श्री राम से अयोध्या वापस चलने के लिया विनती की, वह भाई राम के सामने अपने दिल की बात को रखते हैं लेकिन प्रभु श्री राम वचन की बात कहकर उनके इस अनुरोध ोक मामने से मना कर देते है। जिसके बाद भरत श्री राम के खंड़ाउ लेकर उन्हे िसर पर रखकर ले जाने लगे इस दौरान भरत के दर्द भरे शब्द और करुण क्रंदन को सुनकर लोगो की आंखे आंसू से भर गई।


25 अक्टूबर तक चलने वाली इस रामलीला में कई बड़े अभिनेता किरदार निभा रहे है। इस कोरोना महामरी के अयोजित इस रामलीला में कोरोना के प्रटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है। वहीं दर्शक इस रामलीला को बेहद ही पंसद कर रहे है।

इसी बीच रवि किशन ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि जैसा मैंने चुनाव के पहले कहा था कि मेरी सीट मंदिर और योगी जी की सीट है और अगर मैं जीतता हूं तो खड़ाऊ रखकर सेवा करूंगा, जो कि मैं कर रहा हूं। उसी तरह जैसे योगी जी, मोदी जी की खड़ाऊ रखकर उत्तर प्रदेश की सेवा कर रहे हैं।
रवि किशन ने कहा, “इसे ही त्याग कहते हैं. जैसा भरत जी ने किया. राजपाट छोड़कर खड़ाऊ रखकर अयोध्या की सेवा करते रहे और भरत जी ने जो त्याग किया वह पूरी दुनिया के लिए एक उदाहरण है।”

LIVE TV