भाजपा नेता ने की थी स्पोर्ट्स करोबारी की हत्या, कोर्ट ने चौदह दिन की न्यायिक हिरासत पर भेजा

भाजपा नेता एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख ललित कौशिक की मुश्किलें बढ़ती जा रहीं हैं। पुलिस ने कुशांक हत्याकांड और अवैध हथियार रखने के मामले में कोर्ट में अर्जी लगाकर ललित कौशिक की चौदह दिन की न्यायिक रिमांड की मांग की।

सिविल लाइंस के रामगंगा विहार में बारह जनवरी 2022 की रात करीब साढ़े आठ बजे स्पोर्ट्स कारोबारी कुशांक गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में कुशांक के पिता अशोक गुप्ता की तहरीर पर पुलिस ने बिजनौर के नूरपुर निवासी हिमांशु गोयल और उसके प्रियांशु गोयल के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट कर जेल भेज दिया था। लेकिन तीन माह बाद ही पुलिस ने कोर्ट में 169 की रिपोर्ट दाखिल कर दोनों को रिहा करा दिया था।

सोमवार को पुलिस ने हरथला निवासी खुशवंत सिंह उर्फ भीम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसके बाद पुलिस ने खुलासा किया था कि चौदह माह पहले हुई कुशांक गुप्ता की हत्या दीन दयाल नगर निवासी पूर्व ब्लॉक प्रमुख ललित कौशिक ने सुपारी देकर कराई थी। शूटर को अपनी बाइक पर बैठाकर खुशवंत कुशांक की दुकान के पास छोड़कर आया था। हत्या के बाद खुशवंत ही शूटर को शहर से बाहर छोड़कर आया था। पुलिस ने ललित कौशिक को भट्ठा मजदूर के अपहरण और बंधक बनाकर पिटाई करने के मामले में शनिवार को सर्किट हाउस से गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

इसके अलावा शनिवार रात ललित के आवास की तलाशी में पुलिस को अवैध पिस्टल की मैगजीन बरामद हुई थी। मंगलवार को सिविल लाइंस थाने की पुलिस ने आरोपी ललित कौशिक को कुशांक हत्याकांड और अवैध हथियार रखने के मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनिंदर पाल सिंह की अदालत पेश किया। इसके अलावा अदालत में प्रार्थनापत्र प्रस्तुत करते हुए कहा कि आरोपी से मुकदमे के संबंधित कई सुराग और मिल सकते हैं। जिसे रिमांड पर देना जरूरी है। अदालत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनिंदर पाल सिंह ने आरोपी ललित कौशिक को 11 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। एसएसपी हेमराज मीना ने बताया कि कुशांक के शूटर और अवैध हथियार के बारे में पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड की मांग की जा रही है।

LIVE TV