भाजपा नेता ने आजम खां की शत्रु संपत्ति की फाइलों को गायब करने पर सीबीआई जांच कराए जाने की मांग की  

 रिपोर्ट- फ़हीम खान 

 

 

रामपुर- यूपी के रामपुर में भारतीय जनता पार्टी लघु उद्योग प्रकोष्ठ के पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयोजक आकाश सक्सेना ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे पत्र में कहा है कि शिया वक्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष एवं सुन्नी वक्फ़ बोर्ड के दोनों अध्यक्ष मिलकर सांसद आजम खां को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। दोनों दफ्तरों से शत्रु संपत्ति संबंधित फाइलों को गायब कर दिया गया है। इस मामले की सीबीआइ जांच कराई जाए।

मांग

भाजपा नेता आकाश सक्सेना कहते हैं कोई भी संपत्ति अगर शिया बोर्ड में दर्ज है तो उसको सुन्नी में दर्ज नहीं किया जा सकता और अगर कोई सुन्नी में दर्ज है तो उसको शिया बोर्ड में दर्ज नहीं किया जा सकता. जबकि आजम खान के कब्जे में जो शत्रु संपत्ति रामपुर में स्थित है, वह शिया वक्फ़ बोर्ड और सुन्नी वक्फ़ बोर्ड दोनों में दर्ज है।

 

इसकी शिकायत पिछले वर्ष फरवरी में गृह मंत्रालय और मुख्यमंत्री से की गई थी। उसी के परिक्षेप में अभीरक्षक शत्रु संपत्ति के पत्र में डीएम को निर्देश दिए थे कि उक्त संपत्ति को खुर्द बुर्द होने से बचाया जाए। इस पर डीएम ने आजम खां, अब्दुल्ला आजम खां, तंजीम फ़ातिमा और दोनों बोर्डों के अध्यक्ष के विरुद्ध एफआइआर करवाई। कहा कि पूर्व जिलाधिकारी मोहम्मद मुस्तफा ने भी आजम खां पर आरोप लगाया था कि वह इस संपत्ति पर कब्जा कर सकते हैं। मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की। इसके साथ ही दोनों बोर्डों के अध्यक्षों को उनके पद से तुरंत निलंबित किये जाने की मांग भी की ।

 

 

LIVE TV