भाजपा को लेकर ममता के बिगड़े बोल कहा- ओवैसी को बंगाल में लाकर सांप्रदायिक ध्रुवीकरण करना चाहती है BJP

बंगाल में आगामी विधान सभा के चुनावों (State Assembly Elections) को लेकर राजनीतिक सरगर्मी काफी तेज होती जा रही है। इसी बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने आज यानी बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर हमला बोला। ममता ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह (भाजपा) बंगाल में असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मस्लिमीन (AIMIM) को लाने का प्रयास कर रही है। इसी के साथ ममता ने भाजपा के ऐसा करने के पीछे का कारण बताते हुए कहा कि इस से भाजपा सांप्रदायिक ध्रुवीकरण करना चाहती है और हिंदू-मुस्लिम वोट आपस में बांटना चाहती है।

गौरतलब है कि ओवैसी के नेतृत्व में चलने वाली एआईएमआईएम पार्टी ने बिहार में हुए विधान सभा चुनावों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। जिसके बाद पार्टी ने आगामी बंगाल के विधान सभा के चुनावों में अपनी किस्मत आजमाने की बात कही थी। आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल की कुल 294 सदस्यीय विधानसभा के लिए अगले साल की अप्रैल-मई में चुनाव होने वाले हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि एआईएमआईएम पार्टी ने पश्चिम बंगाल की सीमा से लगे मुस्लिम बहुल सीमांचल क्षेत्र में कुल 5 सीटों पर अपना कब्जा किया है। इसी दौरान ममता बनर्जी ने जलपाईगुड़ी में अपनी रैली में जमसंबोधन करते हुए कहा कि मुस्लिम मतों को विभाजित करने के उद्देश्य से हैदराबाद की एक पार्टी को यहां लाने की खातिर भाजपा करोड़ों रुपये खर्च कर रही है। योजना है कि हिंदू मत भाजपा के पाले में चले जाएंगे और मुस्लिम मत हैदराबाद की इस पार्टी को मिल जाएंगे।  इसी के साथ ममता ने कहा कि अभी जल्द ही में हुए बिहार के विधान सभा के चुनावों में भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया था। ममता ने ओवैसी की पार्टी को भाजपा की B-टीम करार दिया।

LIVE TV