बैंक कतारों में हुई मौतों पर बीजेपी सांसद का शर्मनाक बयान

भाजपा के सांसदमुंबई: उत्तर मुंबई से भाजपा के सांसद गोपाल शेट्टी को बैंक की कतारों में लगे लोगों में से कुछ की मौतों पर अपनी टिप्पणी को लेकर तीखी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। शेट्टी ने इसे लेकर पूछे गए सवाल पर कहा था कि ‘कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है।’

बंद किए गए 500 और 1000 रुपये के नोट बदलवाने या नकद राशि की निकासी के लिए एटीएम या बैंकों के बाहर कतारों में लगे लोगों में से कुछ लोगों के जान गंवा देने के बारे में पूछे जाने पर शेट्टी ने कहा, “हर साल रेल पटरियों पर 3,500 यात्रियों की मौत हो जाती है, पांच लाख लोग सड़क दुर्घटनाओं में मर जाते हैं और कहीं अधिक लोगों की आतंकवादी घटनाओं और अन्य घटनाओं में मौत हो जाती है, लेकिन कोई उनके बारे में बात नहीं करता। कुछ पाने के लिए, कुछ खोना पड़ता है।”

विपक्ष ने भाजपा के सांसद शेट्टी की टिप्पणी की कड़ी आलोचना की है और उसे ‘असंवेदनशील’ करार दिया है।

कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि उनकी टिप्पणी ने हर रोज घंटों लंबी कतारों में खड़े होने वालों के जख्मों पर नमक छिड़का है।

केंद्र और महाराष्ट्र में भाजपा की सहयोगी शिवसेना के प्रवक्ता अरविंद सावंत ने शेट्टी की टिप्पणी को जमीनी हकीकत से कोसों दूर बताया।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि वह जमीनी हकीकत से दूर हो चुके हैं और उन्हें लोगों की तकलीफ की कोई चिंता नहीं है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आठ नवंबर को नोटबंदी की घोषणा किए जाने के बाद से इससे सीधे तौर पर जुड़ी घटनाओं में अब तक कम से कम पांच लोगों की मौत हो चुकी है।

LIVE TV