भाजपा के विरोध में सपा के स्वर फिर हुए तेज, राज्यपाल से कर दी ऐसी मांग

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक से मिलकर प्रदेश में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर हस्तक्षेप की मांग की और उन्हें ज्ञापन सौंपा।

भाजपा के विरोध

अखिलेश ने कहा कि यूपी में जंगलराज कायम हैं। हर रोज अपराध हो रहे हैं लेकिन मुख्यमंत्री अफसरों संग बैठकें कर रहे हैं। उन्होंने मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि जब प्रदेश में सपा की सरकार थी तो राज्यपाल कानून व्यवस्था पर बोलते रहते थे पर अब नहीं बोलते। हमने उनसे मामले पर हस्तक्षेत्र की मांग की है। इस मौके पर उनके साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद हसन भी मौजूद थे।

औषधि गुणों की भरमार कहा जानें वाला ‘कपूर’, त्वचा से लेकर शरीर के दर्द तक है कारगर

अखिलेश ने कहा कि आगरा में बार काउंसिल अध्यक्ष दरवेश सिंह यादव की उनके केबिन में हत्या कर दी गई। जेल में हत्याएं हो रही हैं। इन सब की जिम्मेदार प्रदेश सरकार है। मामले पर राज्यपाल को हस्तक्षेप करना चाहिए।

LIVE TV