
लखनऊ। आजादी के 70 वर्ष पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी ने 16 से 23 अगस्त तक राष्ट्रव्यापी तिरंगा यात्रा निकालने का फैसला किया है। इस यात्रा को लेकर भाजपा की लखनऊ महानगर इकाई ने रविवार को पार्टी कार्यालय में बैठक की। महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में तिरंगा यात्रा को सफल बनाने के लिए योजना बनाई गई।
यह भी पढें:- जामिया में घुसने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई!
महानगर अध्यक्ष ने कहा कि देश आजादी की 70वीं वर्षगांठ मनाने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी की वर्षगांठ पर देश के सभी छात्रों एवं युवाओं को देश के स्वतंत्रता आंदोलन के प्रति संवेदनशील बनाने के लिए ‘आजादी 70 वर्ष की-याद करो कुबार्नी’ के तहत राष्ट्रव्यापी तिरंगा यात्रा निकालने का आह्वान किया है।
उन्होंने बताया कि लखनऊ महानगर के अंतर्गत तिरंगा यात्रा का शुभारंभ 16 अगस्त को सांयकाल 4 बजे प्रदेश कार्यालय से होगा। प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल इस यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस दौरान कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार की 70 कल्याणकारी योजनाएं घर-घर तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।
यह भी पढें:- पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने दिखाई आंखें, कहा अब लेंगे बदला
उन्होंने बताया कि 16 से 22 अगस्त तक मंडल और बूथों पर यह यात्रा जाएगी। इसमें दोपहिया वाहन की टोलियां हाथों में तिरंगा लेकर निकलेंगी और बूथ स्तर पर आजादी में शहीद हुए महापुरुषों को याद करते हुए उन्हें नमन करेगी। साथ ही वार्ड स्तर पर महापुरुषों की प्रतिमाओं पर स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा