भाजपा-आरएसएस देश के लोकतांत्रिक ढांचे को ध्वस्त करना चाहते हैं : राहुल

चंफाई(मिजोरम)| कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को यहां कहा कि ‘विभाजनकारी विचारधारा’ वाली भारतीय जनता पार्टी(भाजपा)-राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ(आरएसएस) देश के लोकतांत्रिक ढांचे को तबाह करने के लिए अपने लोगों को सरकारी संस्थानों में भेज रहे हैं। राहुल ने यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भगवा पार्टी मिजोरम नेशनल फ्रंट जैसे स्थानीय संगठनों के जरिए मिजोरम में प्रवेश करने की योजना बना रही है।
भाजपा-आरएसएस
उन्होंने कहा कि भाजपा-आरएसएस जानते हैं कि वे 2019 आम चुनाव में जीत हासिल नहीं करने वाले हैं।

राहुल ने कहा, “वे जानते हैं कि वे(भाजपा) अगला चुनाव नहीं जीतने वाले हैं। न केवल मिजोरम में, बल्कि पूरे भारत में। वे लोग राजभवनों, सीबीआई आरबीआई, ईसीआई में अपने लोग भर रहे हैं, ताकि लोकतांत्रिक संस्थानों पर हमला किया जा सके। इसके पीछे विचार यह है कि अगर वे हार भी गए तो भी इन संस्थानों में उनके लोग होंगे।”

उन्होंने राफेल सौदे से संबंधित मौजूदा विवादों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि उन्होंने कांग्रेस शासन में तय कीमतों से ज्यादा कीमत में लड़ाकू विमान खरीदे।

राहुल ने कहा कि कांग्रेस विभिन्न लोगों, विभिन्न भाषाओं में सौहार्द्र की विचारधारा और समावेशिता पर विश्वास करती है। कांग्रेस भाजपा-आरएसएस की एक ही तरह की विचारधारा को पूरे देश में लागू करने नहीं देगी।

उन्होंने कहा, “वे विभिन्न संस्कृतियों और भाषाओं के लोगों को बांटना और एक-दूसरे से लड़वाना चाहते हैं।”
सुशासन बाबू’ की मंत्री रहीं मंजू वर्मा ने किया आत्मसमर्पण, भेजी गईं जेल
राहुल ने यह भी दावा किया कि 10 वर्षो के कांग्रेस के शासनकाल में मिजोरम में प्रति व्यक्ति आय दोगुना हुआ है।

मिजोरम में 2008 से कांग्रेस की सरकार है और यहां 28 नवंबर को चुनाव होने वाले हैं।

LIVE TV