प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करने के लिए प्रशासन हुआ तैयार

रिपोर्ट- सुरेंद्र शुक्ला

देहरादून। रविवार को प्रदेश में चुनाव की मतदान प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है। सभी प्रत्याशियों का भाग्य अब मतदान पेटियों में कैद हो गया है। पुलिस और प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था के साथ राजधानी देहरादून में मतदान प्रक्रिया को संपन्न कराया गया।

मतदान

जहां संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर पुलिस की तैनाती रही और इस बार काम मतदान शांतिपूर्ण ढंग से राजधानी में संपन्न हुआ। पुलिस के द्वारा मतदान पेटियों को रखने के लिए स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं जहां पर पुलिस की कड़ी निगरानी बनी हुई है।

देहरादून की एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि जितने भी स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं वहां पर पुलिस की तैनाती की गई है। फोर्स लगा दी गई है और मतपेटियां स्ट्रांग रूम में रखी गई हैं। सीसीटीवी कैमरा हर जगह लगाया गया है और इसके साथ साथ मतगणना परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं देहरादून नगर निगम के मतगणना स्थल के तरफ एसपी सिटी और इसके बाद इसके साथ पीएसी दी गई है साथ ही ट्रैफिक का भी प्लान बनाया गया है।

सिद्दू ने की चुटकुलों की बौछार, जोगी को बताया भोगी

वहीं देहरादून जिला अधिकारी एसए मुरुगेशन ने बताया कि प्रशासन के द्वारा मतगणना के लिए व्यवस्थाएं चाक चौबंद है, एक एक आरओ के लिए 14-14 टेबल लगाए गए हैं।

LIVE TV