
रिपोर्ट- अमर सदाना
कांग्रेस के स्टार प्रचारक और पंजाब के उप मुख्यमंत्री नवजोत सिंह सिद्दू ने आज अम्बिकापुर मे कांग्रेस प्रत्याशी टी.एस. सिंह देव की पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सिद्दू की सभा स्थानीय कला केन्द्र मैदान मे आय़ोजित की गई है.
जिसमें सिद्दू ने अपने अंदाज पर राज्य की रमन सरकार को जमकर कोसा और अपने मजाकिया अंदाज मे पीएम मोदी पर भी वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने की अपील की.
अम्बिकापुर विधानसभा मे कांग्रेस के टीएस सिंहदेव और भाजपा के अनुराग सिंह देव के बीच सीधा मुकाबला है. जिसको लेकर यहां पर आज नवजोत सिंह सिद्दू की सभा आयोजित की गई. इधर चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सिद्दू ने पीएम मोदी और मुख्यमंत्री रमन सिंह पर भ्रष्टाचार के कई आरोप लगाया. शायरी, चुटकलों और कहानी के साथ लोगो को संबोधित करते हुए सिद्दू ने पहले पीएम को पर कई गंभीर आरोप लगाए और फिर छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री और उनके सांसद बेटे अभिषेक पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए.
नवजोत सिंह सिद्दू ने अपने करीब 30 मिनट के चुनावी भाषण मे मोदी और रमन पर अपने चुटुकलो और शायरी से हमला किया. जिसमे एक बार जोगी ने दिल्ली का गाडियों का उदाहरण देकर मुख्मंत्री रमन सिंह को कहा कि रमन सिंह 15 साल पुरानी गाडियो की तरह काला धुंआ फेंकने लगे हैं. और उनका मुंह भी काला हो गया है.
अपनी सभा में मौजूद लोगो को हंसाते हंसाते सिद्दू ने कहा इन चुनावो मे तीनो राज्यो से जीत का शंखनाद होना चाहिए क्योकि मंत्री विधायक एक्स हो सकते है कांग्रेस का कार्यकर्ता नहीं. इतना ही नहीं राहुल ने कहा कांग्रेस को कोई हरा नहीं सकता , कांग्रेस खुद को हराती है. इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को सिद्दू ने विश्वासघाती बताते हुए उसे भोगी बताया.और सत्ता के लोभी होने की संज्ञा दी है.
जानें आखिर क्यों ‘त्रिशूल’ चलवा रहा बजरंग दल, हो रहा जबरदस्त वायरल
सिद्दू ने अम्बिकापुर मे कांग्रेस के पक्ष मे चुनावी सभा मे काफी ने छत्तीसगढ मे सत्ता लाने औऱ कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने के लिए अपने अंदाज मे भाजपा और उनके नेताओ को जमकर कोसा , लेकिन देखना है लोगो को हंसा हंसा कर वोट मांगने आए सिद्दू के आने से कांग्रेस और उसके प्रत्याशी को कितना फर्क पडता है.