भरी कचहरी में यूपी बार काउंसिल अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में यूपी बार काउंसिल की अध्यक्ष दरवेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हालांकि ये भी बता दें कि दो दिन पहले ही दरवेश यादव को इस पद पर चुना गया था। दरवेश यादव को गोली उस वक्त मारी गई, जब दीवानी कचहरी में उनका स्वागत समारोह चल रहा था। इस दौरान एक दूसरा अधिवक्ता भी गोली लगने से घायल हो गया।
बताया जा रहा है कि अधिवक्ता मनीष ने समारोह के दौरान अचानक पिस्तौल निकाली और यूपी बार काउंसिल की नवनिर्वाचित अध्यक्ष दरवेश यादव पर गोली चला दी। उसने दरवेश को तीन गोली मारी और इसके बाद खुद को भी गोली मार ली। आरोपी दरवेश यादव का पूर्व सहयोगी बताया जा रहा है।
घटना के बाद फौरन मनीष शर्मा को सिकंदरा हाइवे स्थित रेनबो अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। दरवेश को पुष्पांजलि अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अगर आपके भी हाथों में है ये निशान तो लाखों कमाने से आपको कोई नहीं रोक सकता
हालांकि हत्या के पीछे की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है। पुलिस ने मामले की छानबीन कर शुरू कर दी है।