भदोही में बेकाबू हुई भीड़, बच्चा चोर बताकर मानसिक विक्षिप्त की पिटाई

रिपोर्ट-मिथिलेश द्विवेदी/भदोही 

बच्चा चोरी के अफवाह पर विराम लगाने की कवायद में लगातार लोगों को जागरूक करने वाली यूपी पुलिस इस पर पूरी तरह से लगाम कसमें में विफल साबित हुई है। ताजा मामला भदोही सै सामने आया है, जहां भीड़ तंत्र का कहर एक विक्षिप्त पर टूटा और भीड ने उसे लहूलुहान कर दिया।

सूचना पर पहले पहुंचे जंगीगंज पुलिस चौकी के एक सिपाही ने साहस का परिचय दिखाते हुए युवक को बचाया। बहरहाल, सरायजगदीश निवासी पीर मुहम्मद ने बच्चे को इशारा देकर बुलाने का आरोप युवक पर लगाया, लेकिन विक्षिप्त भी कहा।

युवक की पिटाई

भदोही के एसपी ने मामले की छानबीन जारी होने और युवक के विक्षिप्त होने की बात कही है। साथ ही कड़े संदेश देते हुए कहा है कि भीड़तंत्र को कानून को हाथ में नहीं लेना चाहिए था।

यूपी बच्चा चोरी की घटनाओं के अफवाह से जूझ रहा है तो पुलिस भीड़तंत्र के हाथ में कानून लेने से सकते में हैं। डीजीपी तक बच्चा चोरी के अफवाह से बचने को लोगों को सतर्क कर चुके हैं।

बावजूद इसके यह अफवाह कालीन नगरी भदोही भी आ पहुंची। गोपीगंज थाना क्षेत्र के सरायजगदीश जंगीगंज में बच्चा चोरी के शक में भीड़ एक विक्षिप्त लगने वाले युवक पर ही कहर बनकर टूट पड़ी।

नगर निगम की बदहाल सुरक्षा व्यवस्था, 10 से 12 फीट गहरा नाला लेकिन सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं

बहरहाल, ऐन वक्त पर पहुंचे एक सिपाही ने युवक की जान बचायी। एसपी राम बदन सिंह ने कहा कि छानबीन चल रही। युवक के विक्षिप्त होने की बात कही जा रही है।

लोगों को कानून हाथ में नहीं लेना चाहिए था। उन्होने जांच में दोषी मिलने वाले लोगों पर भी कार्रवाई के संकेत दिए हैं।

LIVE TV