भतीजे अखिलेश से टकराव के बाद चाचा शिवपाल पार्टी से इस्तीफा देंगे

भतीजेलखनऊ। यादव परिवार का घमासान खत्म होता नज़र नहीं आ रहा है। बता दें कि पहले खबर आई कि अखिलेश को हटाकर शिवपाल यादव को यूपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। जिसके बाद कहा जा रहा था कि चाचा-भतीजे में तकरार कम हो जाएगी। यह कदम मुलायम सिंह यादव ने खुद उठाया था शिवपाल की नाराज़गी को दूर करने के लिए। लेकिन कुछ समय बाद ही खबर आई कि बेहद अहम माने जाने वाले राजस्व, सिंचाई और पीडब्ल्यूडी विभाग  शिवपाल से वापस ले लिए गए हैं।

बता दें कि शिवपाल से अहम विभाग वापस लेने की खबर फैलते ही उनके घर के बाहर समर्थकों की भारी भीड़ जुटनी शुरू हो गई, उनके समर्थकों का कहना है कि अखिलेश यादव पार्टी में अपनी मनमानी कर रहे हैं और इस सूरत में उनके साथ काम करना मुश्किल है। बताया जा रहा है कि शिवपाल ने इस्तीफा देने के निर्णय की जानकारी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव को दे दी है।

शिवपाल ने बड़े भाई मुलायम से कहा कि अब अखिलेश से साथ वो काम नहीं कर सकते इसलिए वो पार्टी छोड़ रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वो पार्टी के लिए काम करते रहेंगे। फिलहाल शिवपाल सैफई में हैं वो बुधवार को लखनऊ पहुंच कर कोई फैसला लेंगे। बता दें कि बुधवार को सीएम अखिलेश यादव सुबह 10 बजे राज्यपाल से मिलेंगे।

LIVE TV