भगवाकरण पर अड़े कठेरिया बोले, बदनाम करने की हो रही कोशिश

आगरा। केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री रामशंकर कठेरिया देश का भगवाकरण करने के अपने बयान पर टिके हुए हैं। उन्होंने कहा है कि देश की बेहतरी के लिए जाेे भी करना जरूरी होगा, हमें उसे स्वीकार करना होगा। फिर चाहे वह भगवाकरण हो या कुछ और। रामशंकर कठेरिया ने आगे कहा, ‘भगवा को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। यह ठीक नहीं है।’

भगवाकरण पर कठेरिया का रुख

 

18 जून को कठेरिया ने एक शैक्षणिक आयोजन में कहा था, ‘शिक्षा में भगवाकरण होगा, देश का भगवाकरण होगा। जो देश के लिए अच्छा होगा, वह जरूर होगा। चाहे वह भगवाकरण हो या संघवाद हो, कुछ भी हो।’ कठेरिया ने रविवार को इसी मुद्दे पर सफाई मांगी गई थी लेकिन अपने बयान पर टिके रहे।

राज्य मंत्री रामशंकर कठेरिया का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस बयान के सामने आने के बाद भाजपा पर भी सवाल उठने लगे हैं। धर्मनिरपेक्षता और सांप्रदायिकता के मुद्दे पर घिरी भाजपा के लिए कठेरिया का बयान मुश्किल खड़ी कर सकता है। कठेरिया ने कैराना मुद्दे पर भी यूपी के सीएम अखिलेश यादव के पक्ष में बयान देकर भी भाजपा के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है।

यह भी पढ़ें : मोदी के मंत्री का ऐलान, देश का भगवाकरण होकर रहेगा

कैराना से लोगों के पलायन के मुद्दे पर कठेरिया ने रविवार को कहा, ‘कैराना में पलायन के पीछे अखिलेश यादव सरकार जिम्मेदार नहीं है। इसके पीछे यूपी की कानून-व्यवस्था को कठघरे में खड़ा किया जाना चाहिए।’ बता दें कि भाजपा कैराना के मुद्दे पर सपा को घेरती आई है, लेकिन कठेरिया का यह बयान पार्टीलाइन के परे जा रहा है।

कठेरिया अपने बयानों के लिए पहले भी विवादों में आ चुके हैं। मार्च की शुरुआत में वीएचपी कार्यकर्ता की हत्या के मामले में कठेरिया ने कहा था, ‘हमें खुद को ताकतवर बनाना होगा और उनके खिलाफ जंग छेड़नी होगी वर्ना हमें दूसरा साथी भी खोना पड़ेगा।’ कठेरिया ने आगरा में वीएचपी कार्यकर्ता की शोकसभा में यह बयान दिया था।

LIVE TV