बड़ी खबर: सोनिया गांधी ने राजस्थान से राज्यसभा नामांकन किया दाखिल, राहुल गाँधी समेत ये नेता रहे मौजूद

कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को राजस्थान से राज्यसभा नामांकन दाखिल किया। उनके बेटे राहुल गांधी और बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा भी उनके साथ जयपुर में राज्य विधानसभा पहुंचे जहां उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

1998 से 2022 के बीच लगभग 22 वर्षों तक कांग्रेस अध्यक्ष रहीं सोनिया गांधी पांच बार लोकसभा सांसद हैं। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, जो पिछली बार राजस्थान से राज्यसभा के लिए चुने गए थे, इस साल अप्रैल में सेवानिवृत्त होंगे। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी भी राज्यसभा की सदस्य रह चुकी हैं। सोनिया गांधी उत्तर प्रदेश के रायबरेली से बार-बार लोकसभा के लिए चुनी जाती रही हैं। राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल करने का कदम इस साल अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले उठाया गया है।

बता दें की कांग्रेस ने अभी तक 15 राज्यों की 56 सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनावों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी है।

LIVE TV