ब्लॉक प्रमुख के लिए मतदान करने जा रहे BDC सदस्यों के साथ हुई गहमा गहमी, जानें क्या है पूरा मामला
REPORT—PUSHKAR NEGI
चमोली। सूबे के अंतिम विकास खंड जोशीमठ में गहमा गहमी के बीच ब्लॉक प्रमुख के लिए मतदान सम्पन्न हो चुका है,वही बीजेपी समर्थक बीडीसी मेंमबरो के ब्लॉक गेट से वोट देने के लिए जाते वक्त कांग्रेस समर्थको के साथ जबरदस्त नोक झोक हो गई जिसके चलते कुछ देर तक ब्लॉक गेट पर माहोल गर्म हो गया था.
SDM जोशीमठ और पुलिस कर्मीयो कि मुस्तेदी के चलते किसी तरह से bjp समर्थक छेत्र पंचायत सदस्यो को भारी पुलिस बल के साथ वोट देने ले जाया गया, दर असल बीजेपी के जीते हुए BDC सदस्य आज जेसे ही ब्लॉक गेट जोशीमठ के सामने पहुचे तो वही नारे बाजी करते हुए दोनों पार्टि के समर्थको और कार्य कर्ताऔ की बीच जोश के कारण गहमा गहमी शुरू हो गई।
इस बीच किसी ने एक सदस्य को खींच ने की कोशिस की जिससे बात जादा बिगढ़ गई,नौबत बिगड़ती देख खुद SDM जोशीमठ मौके पर पहुचे और किसी तरह वोट देने जा रहे इन सदस्यो को सकुसल मतदान स्थल तक पहुंचाया