ब्रेक-अप के बाद बेला हदीद ने अपने एक्स के साथ किया ऐसा

ब्रेक-अप के बादलॉस एंजेलिस। सुपरमॉडल बेला हदीद ने गायक द वीकेंड से ब्रेक-अप के बाद उनको इंस्टाग्राम पर फॉलो करना बंद कर दिया है। वेबसाइट ‘एसशोबिज डॉट कॉम’ के मुताबिक, बेला ऐसा करने के लिए सही समय का इंतजार कर रही थीं, लेकिन उनके प्रशंसकों ने जल्द ही बेला की इस हरकत को पहचान लिया।

यह भी पढ़ें:  सामने आई स्‍वामी ओम के नए लुक की हसीन वजह

वास्तव में गायक द वीकेंड और उनकी प्रेमिका सेलेना गोमेज ने बेला को इंस्टाग्राम पर फॉलो करना बंद कर दिया था, जिसके बाद बेला ने भी द वीकेंड को फॉलो करना बंद कर दिया।

LIVE TV