सामने आई स्‍वामी ओम के नए लुक की हसीन वजह

स्वामी ओम की गर्लफ्रेंडमुंबई। बिग बॉस के सफर से लेकर बाहर आने के बाद तक स्‍वामी ओम खबर में बने रहते हैं। बीते दिनों स्‍वामी ओम से जुड़ी एक तस्‍वीर आई थी, जिसमें उनका एक नया लुक दिखा था। इस बात का किसी को भी अंदाजा नहीं था कि अचानक से ऐसा लुक अपनाने के पीछे स्‍वामी ओम की मनशा क्‍या है। लेकिन अब कहीं न कहीं इस बात का खुलासा होता नजर आ रहा है। इस लुक को अपनाने के पीछे एक खूबसूरत और हसीन वजह मानी जा रही है,जिसे वह आजकल डेट कर रहे हैं। स्वामी ओम की गर्लफ्रेंड को उनके ट्रांसफॉरमेशन की वजह माना जा रहा है।

खबरों की माने तो, स्‍वामी ओम अजकल किसी के प्‍यार में दीवाने हैं, जिसे वह डेट कर रहे हैं। इतना ही नहीं उनके लुक चेंज करने की वजह के पीछे भी इस हसीना को ही माना जा रहा है। स्‍वामी ओम आजकल जिसे डेट कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि बिग-बॉस में उनकी साथी रह चुकी एक और विवादित कंटेस्‍टेंट प्रियंका जग्‍गा हैं।

बता दें, प्रियंका और स्‍वामी ओम की नजदीकियां नई नहीं काफी पुरानी है। होली पर भी दोनों काफी नजदीक दिखे थे। दोनों ने साथ में होली मनाई थी और सोशल मीडिया पर इनकी होली सेल्‍फी भी काफी वायरल हुई थी।

खबरों के मुताबिक, स्‍वामी ओम और प्रियंका की नजदीकियों की असली वजह स्‍टार प्‍लस के रियलिटी शो नच बलिए है। स्‍वामी ओम नच बलिए की टीम से भी उन्‍हें प्रतियोगी के रूप में लेने की गुजारिश कर चुके हैं। उनके पास बलिए न होने की वजह से उनकी इस गुजारिश को टीम में नकार दिया था।

हालांकि, इस पूरे मामले को जब प्रियंका ने अफवाह करार दिया है। उनका कहना है कि वह अपने पति और बच्‍चों के साथ काफी खुश हैं। इतना ही नहीं वह अभी छोटे पर्दे पर बिल्‍कुल भी नहीं आना चाहती हैं। वह फिलहाल बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए फोकस कर रही हैं।

LIVE TV