ब्रिटेन : WHO की चेतावनी के बाद में बड़े पैमाने पर डेल्टा वैरिएंट की जांच शुरु

ब्रिटेन में कोरोना के डेल्टा वैरिएंट पाए जाने से कई अन्य देशों को इसका कहर झेलना पड़ा। जिसको ध्यान में रखते हुए बीते दिनों विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने ब्रिटेन को बड़ी चेतावनी दी। डब्ल्यूएचओ की चेतावनी के बाद ब्रिटेन के जिन इलाकों में डेल्टा वैरिएंट पाया गया था उन इलाकों की जांच की जा रही है। इसे लेकर सरकार ने सेना की तैनाती भी कर दी है।

ब्रिटेन के ब्लैकबर्न और डार्वेन शहर में ही कोरोना के नए वैरिएंट ने कहर मचाया जिसके बाद यहां रह रहे लोगों की कोरोना जांच की जा रही है। वहीं इन शहरों में सेना के सैकड़ों जवानों की टुकड़ी को तैनात कर दिया गया है ताकि टीकाकरण में स्वास्थ्य कर्मियों को किसी भा प्रकार की समस्या ना हो।

आपको बता दें कि ब्लैकबर्न के 55 केंद्रों में कोरोना की जांच और टीकाकरण किया जा रहा है। यहां रह रहे सभी नागरिकों की कोरोना जांच की जाएगी और संक्रमित होने और ना होने का पता लगाया जाएगा। ज्ञात हो कि ब्रिटेन से निकला कोरोना का यह नया वैरिएंट भारत में भी कहर मचा रहा है। इस डेल्टा वैरिएंट ने देश के सभी वर्ग के लोगों को अपना शिकार बनाया है।

LIVE TV