ब्रिटेन: स्वास्थ्य मंत्री ने दिया अपने पद से इस्तीफा, सहकर्मी को Kiss करना पड़ा भारी
ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा। गौरतलब है कि बीते दिनों अपने दफ्तर में मौजूद एक सहकर्मी को किस कर लिया था। जिसके बाद उनकी इस्तीफे की मांग उठने लगी। जिससे मजबूर होकर उन्हें अपनी कुर्सी से हाथ धोना पड़ा।
अपनी सहकर्मी को इस तरह किस करना स्वास्थ्य मंत्री को मंहगा पड़ गया। उन्होंने इस घटना को तब अंजाम दिया जब ब्रिटेन में कोरोना के दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करने के लिए लोगों से कहा जा रहा है। ऐसे में स्वास्थ्य मंत्री के ऐसा करने पर लोगों के द्वारा उन्हें पद से हटाने की मांग तेज हो गई। जिसके बाद सरकार ने उन्हें पद से हटाने का बड़ा फैसला लिया।
स्वास्थ्य मंत्री हैनकॉक पर कोरोना के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है। जिस की सफाई देते हुए उन्होंने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को पत्र लिखा। जिसमें उन्होंने कहा कि, “इस महामारी में लोगों ने जो कुर्बानी दी है, हम उसके लिए ऋणी हैं। ऐसे में उनके साथ ईमानदार रहने की हमारी जिम्मेदारी बनती है। मैंने नियमों का उल्लंघन करके उन्हें निराश किया है।”