ब्रिटेन: कोरोना मामलों के साथ PM जॉनसन की चिताओं में हुआ इजाफा, बढ़ते जा रहे संक्रमितों के आंकड़े

दुनिया कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जूझ रही है। इसी कड़ी में ब्रिटेन की भी मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि यहां दिन पर दिन कोरोना विकराल रूप दिखा रहा है। ऐसे में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की चिंताओं में इजाफा होना लाज़मी है। बढ़ते कोरोना मामलों को ध्यान में रखते हुए जॉनसन ने अभी हालही में अपने मंत्रीयों के साथ बैठक की थी। आंकड़ों को देख कर कयास लगाए जा रहे हैं कि करोना महामारी की दूसरी लहर के बाद ब्रिटेन में तीसरी लहर जल्द ही आ सकती है।

यदि बात करें कोरोना आंकड़ों की तो ब्रिटेन में शुक्रवार को 6,238 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं शनिवार को 5341 मामले दर्ज किए गए हैं। ब्रिटेन में रविवार को 5683 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए। वहीं दिन पर दिन बढ़ते जा रहे कोरोना के मामले लोगों में दहशत पैदा कर रहे हैं। आपको बता दें कि ब्रिटेन में कोरोना का डेल्टा वैरियैंट ताबाही मचाने पर तुला हुआ है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो उसके अनुसार डेल्टा वैरिएंट के अब तक कुल 12 हजार 431 केस ब्रिटेन में पाए गए हैं। डेल्टा वैरिएंट के मरीज सबसे पहले भारत में मिला था। यह वैरिएंट काफी खतरनाक है।

LIVE TV