ब्रिटिश अभिनेत्री हिलेरी हीथ का कोरोना की चपेट में आने से हुआ निधन
कोरोना वायरस इस वक्त पूरी दुनिया पर अपना कहर बरपा रहा है. ऐसे में हॉलीविड से हर दिन किसी न किसी सिलेब्रीटी के निधन की खबरें आ रहीं हैं. हाल ही में ब्रिटिश अभिनेत्री हिलेरी हीथ का कोरोना वायरस की वजह से निधन हो गया। वो 74 साल की थीं। हिलेरी हॉरर फिल्म ‘विचफाइंडर जनरल’ के लिए जानी जाती हैं। हॉलीवुड रिपोर्टर के मुताबिक, हिलेरी के बेटे एलेक्स विलियम्स ने उनकी मौत की पुष्टि की है। एलेक्स ने अपने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर जानकारी दी कि वो पिछले हफ्ते से कोविड-19 से जूझ रही थीं।
बता दें कि हिलेरी का जन्म इंग्लैंड के लीवरपूल में हुआ था। साल 1974 में हिलेरी ने टैलेंट एजेंट डंकेन हीथ के साथ शादी की थी। 1989 में दोनों का तलाक हो गया। 1968 में हिलेरी ने मिशेल रीव्स की फिल्म ‘विचफाइंडर जनरल’ से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया था। अभिनय से संन्यास लेने के बाद हीथ ने ‘एन ऑफुली बिग एडवेंचर’ (An Awfully Big Adventure, 1995) और ‘नील बाय माउथ’ (Nil by Mouth, 1997) जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस किया था।