ब्राजील: मोबाइल के साथ चार्जर ना देने पर APPLE को भुगतने पड़े 14.48 करोड़ रुपये, लगा भारी जुर्माना

जानी-मानी मोबाइल निर्माता कंपनी एपल अपने आप में ही बड़ा नाम है। यह कंपनी अपने प्रोडक्ट्स को बेचने के लिए किसी भी विज्ञापन व सोशल कैंपेग्न की मोहताज नहीं है। बता दें कि इस ब्रेंड के प्रोडक्ट के लोग काफी ज्यादा दिवाने हैं। जिसके चलते वह कंपनी के द्वारा लागू की जारी सभी शर्तों को मानने के लिए तैयार हो जाते हैं। आपको बता दें कि अन्य कंपनियों की तरह अब एपल अपने स्मार्ट फोन के साथ चार्जर नहीं देती। अगर किसी को चार्जर चाहिए होता है तो कंपनी उसके लिए अगल से चार्ज करती है। लेकिन फिर भी कंपनी की सेल पर किसी भी प्रकार का प्रभाव नहीं पड़ा। इसे चाहने वाले फिर भी इसे इस्तेमाल कर रहे हैं।

आपको बता दें कि एपल इतनी नामी ककंपनी होने के बावजूद भी ब्राजील में उपभोक्ता अधिकार संरक्षण एजेंसी ने कंपनी पर 14.48 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। एजंसी का दावा है कि कंपनी ने लोगों के खिलाफ भ्रमात्मक विज्ञापन व गलत व्यापारी आचरम को अपनाया है। साथ ही एजेंसी का मानना है कि कंपनी अपने नाम और ब्रांड का गलत इस्तेमाल कर रही है। ज्ञात हो कि कंपनी के द्वारा अपने स्मार्ट फोन के साथ न तो चार्जर दिया जा रहा है और न ही ईयरबड्स ऐसे में उपभोक्ता को इन सबके लिए अतिरिक्त रकम चुकानी होती है। इन तमाम बातों को ध्यान में रखते हुए एजैंसी ने कंपनी के खिलाफ जुर्माना लगाया है।

LIVE TV