अपने लुक को दें नया स्टाइल, ट्रेंड में है बोल्ड आइज और न्यूड लिपस्टिक

मेकअप सेंस वक्त वक्त पर बदलता रहता है। इससे पहले लाइट आई मेकअप और बोल्ड लिपस्टिक ट्रेंड में थी। जबकि अब बोल्ड आइज और न्यूड लिपस्टिक ट्रेंड में है। अगर आप अभी भी वही घिसापिटा मेकअप स्टाइल अपना रही हैं तो इसे आज ही बदल लें। क्योंकि अब फैशन स्टेटमेंट कुछ और बन गई है। न्यूट्रल ब्राउन या पीच न्यूड शेड्स इस बार ट्रेंड से आउट हो चुके हैं। आइए जानते हैं अभी का ट्रेंडी मेकअप स्टाइल।

बोल्ड आइज और न्यूड लिपस्टिक

आंखों को दें नया लुक

अगर आप न्यूड लिप-ग्लॉस और ब्रॉन्ज़ आइज़ के साथ सिंपल लुक चाहती हैं तो टरकॉयज़ आईलाइनर या रेड आईशैडो का टच आपके लुक के लिए परफेक्ट रहेगा। इस साल, आप हरेक शेड्स के साथ एक्सपेरिमेंट कर अपनी आंखों को आकर्षक बना सकती हैं।

बोल्ड एंड ब्राइट आइज़

ब्राइट और पॉपी शेड्स इस साल ट्रेंड में रहेंगे। हर तरह की स्किनटोन पर इन शेड्स को लगाएं। होंठों पर न्यूड लिपस्टिक लगाएं और आंखों में व्हाइट आईलाइनर के साथ ऑरेंज और येलो आईशैडो को ब्लेंड करते हुए लगाएं। यह लुक आपके चेहरे को और

एन्हैंस करेगा और ग्लो को बढ़ाने में भी मदद करेगा।

ऐसे हुई थी पाकिस्तान में आतंक की शुरुआत, कैसे हिजबुल सरगना बना नेता से आतंकी….

मेटालिक लुक

जब हम आईशैडो के बारे में बात करते हैं तो हेवी मेटालिक आई सबसे पहले ध्यान आता है। पिछले साल भी मेटालिक आई मेेकअप चलन में रहा और यह 2019 में भी ट्रेंड में बरकरार रहेगा। बोल्ड लुक के लिए शिमरिंग सफायर, डस्की ब्रॉन्ज़ और ग्लिटर का इस्तेमाल करना न भूलें।

मल्टीपल कॉन्ट्रास्टिंग कलर

पिछले कुछ वर्षों में न्यूड और ब्राउन रंग चलन में रहे हैं लेकिन इस बार नया ट्रेंड सिर्फ बोल्ड और ब्राइट पॉपी कलर्स का है जैसे, गुलाबी, बैंगनी, ऑरेंज और पीले रंग का इस्तेमाल कर सकती हैं, जो इस साल अलग हटकर नज़र आने वाले हैं। रेनबो आई मेकअप लुक के लिए बारी-बारी से शेड्स को अप्लाई कर ब्लेंड करते जाएं।

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी का दावा, भारत जीतेगा विश्व कप

लाइनर में दो शेड्स

क्लासिक कैट आई लुक चलन में रहेगा। वहीं इसमें आप दो शेड्स के आईलाइनर लगा सकती हैं। आंखों के ऊपर पहले एक रंग का स्ट्रोक लगाएं। फिर उसके ऊपर दूसरे रंग का स्ट्रोक लगाएं। कैट आई आईलाइनर को अच्छे से बनाने के लिए हमेशा लिक्विड आईलाइनर का इस्तेमाल करें। कैट आईलाइनर के लिए आप पहले व्हाइट लाइनर लगाएं।

LIVE TV